Sharad Purnima 2021: शरद पूर्णिमा 2021 के दिन बन रहा महा शुभ योग, होगा धन लाभ | Boldsky

2021-10-18 798

Sharad Purnima 2021: The full moon date that falls in every month is considered auspicious, but the full moon of the Shukla Paksha of Ashwin month has special significance. This day is considered to be the beginning of winter. This full moon is called Sharad Purnima. Sharad Purnima is also known as Kojagari Purnima. On this day, milk pudding is made and kept in the light of the moon. It is believed that when the rays of the moon fall on the kheer, it becomes manifold beneficial and beneficial. Worshiping Goddess Lakshmi on this day gives special benefits.

Sharad Purnima 2021: हर माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि शुभ मानी जाती है, लेकिन आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा का खास महत्व है. इस दिन से सर्दियों की शुरुआत मानी जाती है. इस पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं. शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दूध की खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखी जाती है. मान्यता है कि चंद्रमा की किरणें खीर में पड़ने से यह कई गुना गुणकारी और लाभकारी हो जाती है. इस दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने से विशेष लाभ मिलता है. वीडियो में जानें शरद पूर्णिमा 2021 के दिन बन रहा महा शुभ योग रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग, होगा धन लाभ ।

#SharadPurnima2021

Videos similaires